राजधानी में शुकवार को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली गुल रहेगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लाइनों को दुरस्त व अन्य फाल्ट चेक करने के लिए लाइनों को कुछ समय के लिए बंद रखा जाएगा। इसके चलते क्षेत्रवार बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। मप्रमक्षेविवि कंपनी के महाप्रबंधक (शहर वृत्त) के मुताबिक मुहिम के तहत द्वारका नगर, राजेन्द्र नगर, विजय नगर, खुशीपुरा, करारिया, डिनाइट हो स, भानपुर, महोली, दामखेड़ा, कोलुआ, खेजड़ा, सईदिया स्कूल, सेंट्रल लायब्रेरी, ग्रांट होटल, इतवारा, चिंतामन चौराहा, चौक बाजार, गुलिया दाई का मोहल्ला, आजाद मार्केट, ललवानी प्रेस, जुमेराती गेट तथा उसके आसपास क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक और सुल्तानिया इन्फेंट्री रोड, नेवरी मन्दिर, रामानंद कालोनी, क्षय चिकित्सालय रोड, वि_ल नगर, संत आश्रम, रामानंद नगर, जानकी नगर, गुफा मन्दिर, शिवा अपार्टमेंट, नयापुरा, बरेला गांव, राजीव रोजरी, काजी वजदुल कालोनी, ओम शिव नगर, मुंशी प्रेमचंद कालोनी इत्यादि क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई ब्ंद रहेगी।
मात्र 21 दिन बन गया एसी पावर कंट्रोलरूम
भेल के खाते में एक ओर उपलब्धी
भेल। भारत हेवी इलेक्ट्रकल्स लिमिटेड (भेल) ने २१ दिन में एसी पावर कंट्रोलरूम बना नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इसी के साथ उसके खाते में एक ओर उपलब्धी लिखा गई है। गुरुवार को आयोजित एक सादे समारोह में इस एसी पावर कंट्रोलरूम की सुपुर्दी दी गई। बताया जाता है, एसी पॉवर कंट्रोल रूम एक एेसा आदर्श उत्पाद है, जो भेल भोपाल ओएनजीसी व आइल इंडिया जैसी नामचीन कंपनियों को काफी अरसे से सप्लाई कर रहा है। भेल प्रवक्ता के अनुसार इस उत्पाद में सामान्यत: गहन अभिायांत्रिकी व गुण विनिर्माण आपरेशन की कड़ी जरूरत पड़ती है। जिसमें तीन माह तक का वक्त लग जाता है। टीम ने 21 दिन में इसे तैयार कर नया रिकार्ड कायम किया है। इसकी विनिर्माण लागत करीब चार करोड़ रुपए आई है। कंट्रोलरूम की सुपुर्दगी के समय एससीआर विभाग के महाप्रबंधक डीके ठाकुर ने अल्प समय में उत्पाद तैयार करने के लिए टीम की प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक संतोष कुमार, एमएस किनरा, आरके सिंघवेकर, एमके श्रीवास्तव, दीपक शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जबकि वरिष्ठ प्रबंधक नीतू धमिजा और इंजीनियर अमित मालवीय ने उत्पाद के दस्तावेज टे्रफिक वि ााग को सौंपे। यह उत्पाद पांडिचेरी राज्य के करइकल के लिए विनिर्मित किया गया है।
बॉक्स
भेल का पंजीकरण अभियान
भेल। बीएचईएल ने एक दिवसीय पंजीकरण अभियान आयोजित किया। इसमें नए विक्रेताओं का पंजीकरण किया गया। यह सप्लायर डेवलपमेंट सेल ने सब कॉन्ट्रेक्टिंग विभाग के सहयोग से नई उपलब्धियों के लिए किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए करीब 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आपूर्तिकर्ताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया, गुणता ऑफ-लोडिंग की आवश्यकताएं आदि विषय पर एक इंट्रेक्टिव सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएम विभाग के महाप्रबंधक प्रदीप सिंघल सहित वरिष्ठ उप महाप्रबंधक टी. दयालमूर्ति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मात्र 21 दिन बन गया एसी पावर कंट्रोलरूम
भेल के खाते में एक ओर उपलब्धी
भेल। भारत हेवी इलेक्ट्रकल्स लिमिटेड (भेल) ने २१ दिन में एसी पावर कंट्रोलरूम बना नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इसी के साथ उसके खाते में एक ओर उपलब्धी लिखा गई है। गुरुवार को आयोजित एक सादे समारोह में इस एसी पावर कंट्रोलरूम की सुपुर्दी दी गई। बताया जाता है, एसी पॉवर कंट्रोल रूम एक एेसा आदर्श उत्पाद है, जो भेल भोपाल ओएनजीसी व आइल इंडिया जैसी नामचीन कंपनियों को काफी अरसे से सप्लाई कर रहा है। भेल प्रवक्ता के अनुसार इस उत्पाद में सामान्यत: गहन अभिायांत्रिकी व गुण विनिर्माण आपरेशन की कड़ी जरूरत पड़ती है। जिसमें तीन माह तक का वक्त लग जाता है। टीम ने 21 दिन में इसे तैयार कर नया रिकार्ड कायम किया है। इसकी विनिर्माण लागत करीब चार करोड़ रुपए आई है। कंट्रोलरूम की सुपुर्दगी के समय एससीआर विभाग के महाप्रबंधक डीके ठाकुर ने अल्प समय में उत्पाद तैयार करने के लिए टीम की प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक संतोष कुमार, एमएस किनरा, आरके सिंघवेकर, एमके श्रीवास्तव, दीपक शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जबकि वरिष्ठ प्रबंधक नीतू धमिजा और इंजीनियर अमित मालवीय ने उत्पाद के दस्तावेज टे्रफिक वि ााग को सौंपे। यह उत्पाद पांडिचेरी राज्य के करइकल के लिए विनिर्मित किया गया है।
बॉक्स
भेल का पंजीकरण अभियान
भेल। बीएचईएल ने एक दिवसीय पंजीकरण अभियान आयोजित किया। इसमें नए विक्रेताओं का पंजीकरण किया गया। यह सप्लायर डेवलपमेंट सेल ने सब कॉन्ट्रेक्टिंग विभाग के सहयोग से नई उपलब्धियों के लिए किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए करीब 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आपूर्तिकर्ताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया, गुणता ऑफ-लोडिंग की आवश्यकताएं आदि विषय पर एक इंट्रेक्टिव सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएम विभाग के महाप्रबंधक प्रदीप सिंघल सहित वरिष्ठ उप महाप्रबंधक टी. दयालमूर्ति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें