-सर्विस टैक्स विभाग ने मारा छापा, कार्रवाई जारी
भोपाल।
केन्द्रीय कर उत्पादन एवं सर्विस टैक्स विभाग ने राजधानी के सिग्नेचर, एसआरजी और वर्धमान बिल्डर से करोड़ों रुपए की कर चोरी उजागार हुई है। तीनों बिल्डरों के यहां वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्टों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दिल्ली से आए करीब १४५ अधिकारियों की टीम बिल्डरों के अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेजों का परीक्षण कर रही है।
सिग्नेचर और एसआरजी के छह दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई में अब तक 20 करोड़ रुपए की कर चोरी सामने आई है। एसआरजी बिल्डर के एमपी नगर जोन एक स्थित कार्यालय, सिग्नेचर के होशंगाबाद रोड पर तीन प्राजेक्ट स्थल और कोलार रोड बीमा कुंज स्थित कार्यालय पर कार्रवाई की। जांच में यह बात सामने आई कि वर्धमान बिल्डर शहर में राजधानी बिल्डर्स के नाम से काम रहा है। जबकि नियमानुसार किसी दूसरे के नाम से कालोनाईजर्स का काम नहीं जा सकता। विभागीय टीम ने वर्धमान के उन दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है, जिसमें जमीन की खरीद-फरोख्त 'पावर ऑफ अटर्नीÓ के नाम पर की है। वहीं स्टॉम्प शुल्क चोरी भी सामने आई है। स्टॉम्प शुल्क के रूप में की गई चोरी का भी आंकलन टीम कर रही है।
भोपाल।
केन्द्रीय कर उत्पादन एवं सर्विस टैक्स विभाग ने राजधानी के सिग्नेचर, एसआरजी और वर्धमान बिल्डर से करोड़ों रुपए की कर चोरी उजागार हुई है। तीनों बिल्डरों के यहां वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्टों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दिल्ली से आए करीब १४५ अधिकारियों की टीम बिल्डरों के अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेजों का परीक्षण कर रही है।
सिग्नेचर और एसआरजी के छह दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई में अब तक 20 करोड़ रुपए की कर चोरी सामने आई है। एसआरजी बिल्डर के एमपी नगर जोन एक स्थित कार्यालय, सिग्नेचर के होशंगाबाद रोड पर तीन प्राजेक्ट स्थल और कोलार रोड बीमा कुंज स्थित कार्यालय पर कार्रवाई की। जांच में यह बात सामने आई कि वर्धमान बिल्डर शहर में राजधानी बिल्डर्स के नाम से काम रहा है। जबकि नियमानुसार किसी दूसरे के नाम से कालोनाईजर्स का काम नहीं जा सकता। विभागीय टीम ने वर्धमान के उन दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है, जिसमें जमीन की खरीद-फरोख्त 'पावर ऑफ अटर्नीÓ के नाम पर की है। वहीं स्टॉम्प शुल्क चोरी भी सामने आई है। स्टॉम्प शुल्क के रूप में की गई चोरी का भी आंकलन टीम कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें