-कलेक्टर ने जारी किए आदेश
भोपाल।
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने ममता और राय गैस एजेंसी पर ५०-५० हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
दोनों एजेंसी संचालकों को अनाधिकृत स्थल से गैस सिलेंडर की रिफिल कर बेचना और गोदाम से सिलेंडर देने पर 8 रुपए की छूट न देना, बुकिंग के विरूद्ध उपभोक्ताओं को रिफिल प्रदाय न करना महंगा पड़ा है। कलेक्टर ने एजेंसी मालिकों को चेतावनी दी है कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
किसके यहां क्या गड़बड़ी
ममता गैस एजेंसी
११/०२/२०१२ को करोंद चौराहा स्थित ममता गैस एजेंसी पर जिला आपूर्ति नियंत्रक ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान पाया गया कि एजेंसी कर्मचारी चाय की दुकान पर तीन भरे पैक घरेलू सिलेण्डर अनाधिकृत रूप दे रहा है। यह काम एजेंसी की मिलीभगत से हो रहा था। वहीं घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी की जा रही थी। एजेंसी होम डिलेवरी का न देते हुए उपभोक्ताओं को अपने यहां बुलावाती थी, वहीं आठ रुपए का लाभ खुद उठा रही थी। वहीं तय समय में बुक किए सिलेंडर भी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहे थे। जांच में स्टॉक में भी 50 व्यावसायिक सिलेण्डर कम मिले थे। इस पर एजेंसी के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद इसे कलेक्टर कोर्ट में दिया गया।
-राय गैस एजेंसी
खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए चूना भट्टी स्थित राय गैस एजेंसी पर भारी अनियमितताएं पाईं। एजेंसी कारोबार स्थल और भण्डारण स्थल से अलग स्थल पर उपभोक्ताओं को सिलेंडर दे रहे थे। वहीं डिलेवरी दरों पर ही सिलेंडर दिया जा रहा था, आठ रुपए की छूट खुद ले रहे थे। इस तरह मुनाफाखोरी की जा रही थी। इस पर एजेंसी संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
भोपाल।
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने ममता और राय गैस एजेंसी पर ५०-५० हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
दोनों एजेंसी संचालकों को अनाधिकृत स्थल से गैस सिलेंडर की रिफिल कर बेचना और गोदाम से सिलेंडर देने पर 8 रुपए की छूट न देना, बुकिंग के विरूद्ध उपभोक्ताओं को रिफिल प्रदाय न करना महंगा पड़ा है। कलेक्टर ने एजेंसी मालिकों को चेतावनी दी है कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
किसके यहां क्या गड़बड़ी
ममता गैस एजेंसी
११/०२/२०१२ को करोंद चौराहा स्थित ममता गैस एजेंसी पर जिला आपूर्ति नियंत्रक ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान पाया गया कि एजेंसी कर्मचारी चाय की दुकान पर तीन भरे पैक घरेलू सिलेण्डर अनाधिकृत रूप दे रहा है। यह काम एजेंसी की मिलीभगत से हो रहा था। वहीं घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी की जा रही थी। एजेंसी होम डिलेवरी का न देते हुए उपभोक्ताओं को अपने यहां बुलावाती थी, वहीं आठ रुपए का लाभ खुद उठा रही थी। वहीं तय समय में बुक किए सिलेंडर भी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहे थे। जांच में स्टॉक में भी 50 व्यावसायिक सिलेण्डर कम मिले थे। इस पर एजेंसी के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद इसे कलेक्टर कोर्ट में दिया गया।
-राय गैस एजेंसी
खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए चूना भट्टी स्थित राय गैस एजेंसी पर भारी अनियमितताएं पाईं। एजेंसी कारोबार स्थल और भण्डारण स्थल से अलग स्थल पर उपभोक्ताओं को सिलेंडर दे रहे थे। वहीं डिलेवरी दरों पर ही सिलेंडर दिया जा रहा था, आठ रुपए की छूट खुद ले रहे थे। इस तरह मुनाफाखोरी की जा रही थी। इस पर एजेंसी संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें