-तीन माह से लंबित मांग पर कमिश्नर ने दी किराया वृद्धि को मंजूरी
दबंग रिपोर्टर, भोपाल।
अगर आप लो फ्लोर बस और मैजिक से सफर करते हैं तो अपने किराए में एक से दो रुपए और जोड़ लें। दरअसल, एक मार्च यानी कल से किराए में इजाफा हो रहा है। बुधवार को कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने बस व टाटा मैजिक संचालकों को इसकी मंजूरी दे दी।
लो फ्लोर और टाटा मैजिक संचालक बीते तीन माह से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। दो बार संभागायुक्त ने बैठक में इसे टाल दिया था। बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में नगर वाहन सेवा की बैठक हुई, जिसमें किराया वृद्धि का प्रस्ताव पुन: रखा गया था। बैठक में संचालकों ने डीजल की कीमतों में वृद्धि व संचालन में अन्य खर्चों की जानकारी दी। संभागायुक्त ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और बस-मैजिक के मैंटेनेन्स पर खर्च में हुई बढ़ोत्तरी को जाएज ठहराते हुए एक से दो रुपए की वृद्धि करने की मंजूरी दी। अब लो फ्लोर बस में यात्रा करने पर पहले तीन किलेामीटर के लिए 6 की जगह 7 रुपए देने होंगे। वहीं टाटा मैजिक में 4 रुपए की जगह 5 रुपए अदा करने होंगे। बैठक में टैक्सी के प्रस्तावित किराए पर हुए निर्णय लिया गया कि अब पहले 2 किलोमीटर तक 30 रुपए और उसके बाद प्रति किलोमीटर 15 रुपए देना होगा।
किराया बढ़ोत्तरी किए जाने के साथ कमिश्नर ने हिदायत दी कि अब सभी टैक्सियों में टैक्सी किराया मीटर लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा न होने पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही श्री गर्ग ने लो फ्लोर बसों में किराए की मंथली पास व्यवस्था बहाल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, पास एक मार्च से शुरू हो जाना चाहिए। बैठक में कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम विशेष गढ़पाले, डिप्टी कमिश्नर उर्मिला शुक्ला, एडीशनल कमिश्नर नगर निगम किशोर कान्याल, बीसीएलएल के सीईओ कमल नागर, आरटीओ एमएल सोनी और नगर वाहन सेवा आपरेटर्स मौजूद थे।
-नागर को दिए निर्देश
लो फ्लोर बस में मंथली पास की बात पर श्री गर्ग ने कहा, इसे एक मार्च से यथावत किया जाए। वे बाले बीएसएलएल द्वारा बसों के पास बंद किया जाना गलत है। इससे जनता का तो नुकसान हो ही रहा है कंपनी पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बीएसएलएल के सीईओ कमल नागर को सख्त लहते में निर्देश दिए कि आम जन को प्राथमिकता देते हुए पास व्यवस्था सुचारू की जाए।
-मेट्रो टैक्सी में ये बढ़ोत्तरी
शहर में अब मोटर केब मेट्रो टैक्सी में सफर के लिए 12 रुपए की जगह 15 रुपए प्रति किलोमीटर देने होंगे। टैक्सी में 0 से 2 किलोमीटर तक 30 रुपए और इसके बाद प्रति किलोमीटर 15 रुपए का भार यात्री पर पड़ेगा। वहीं 80 किलोमीटर और आठ घंटे के लिए टैक्सी एक हजार में उपलब्ध होगी।
-दबाव में बढ़ाए दाम
अधिकारियों की माने तो कमश्निर ने प्रस्तावित दरों को मंजूरी दबाव के चलते दी। किराया वृद्धि को लेकर दो सप्ताह पहले भी बैठक हुई थी। इसमें उन्होंने आरटीओ सहित अन्य अधिकारियों को किराया वृद्धि पर स्पष्ट कारण बताने को कहे थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि आम व्यक्ति पर बोझ नहीं डाला जा सकता। बताया जा रहा है कि नगर वाहन सेवा के संचालकों ने किराया वृद्धि को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। वहीं हड़ताल को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही थी। लिहाजा कुछ शर्ते रख कमिश्नर ने इसे मंजूरी दी।
अब ये होगा आपका नया किराया (रुपए में)
किलोमीटर टाटा मैजिक लो फ्लोर बस
0 से 3 - 5 7
4 से 7 - 9 10
8 से 10 - 11 12
11 से 13 - 13 15
14 से 16 - 16 17
17 से 19 - 18 20
20 से 22 - 20 22
23 से 25 - 24 24
26 से 28 - 26 26
29 से 31 - 27 - ------
32 से 34 - 30 - ------
35 से 37 - 32 - ------
38 से 40 - 35 - ------
वर्तमान में है किराया -
किलोमीटर - टाटा मैजिक लो फ्लोर बस
0 से 3 - 4 6
4 से 7 - 8 8
8 से 10 - 10 11
11 से 13 - 12 14
14 से 16 - 15 16
17 से 19 - 17 19
20 से 22 - 19 21
23 से 25 -22 22
26 से 28 -24 24
29 से 31 -25 - ------
32 से 34 -28 - ------
35 से 37 -30 - ------
38 से 40 -33 - ------
दबंग रिपोर्टर, भोपाल।
अगर आप लो फ्लोर बस और मैजिक से सफर करते हैं तो अपने किराए में एक से दो रुपए और जोड़ लें। दरअसल, एक मार्च यानी कल से किराए में इजाफा हो रहा है। बुधवार को कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने बस व टाटा मैजिक संचालकों को इसकी मंजूरी दे दी।
लो फ्लोर और टाटा मैजिक संचालक बीते तीन माह से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। दो बार संभागायुक्त ने बैठक में इसे टाल दिया था। बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में नगर वाहन सेवा की बैठक हुई, जिसमें किराया वृद्धि का प्रस्ताव पुन: रखा गया था। बैठक में संचालकों ने डीजल की कीमतों में वृद्धि व संचालन में अन्य खर्चों की जानकारी दी। संभागायुक्त ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और बस-मैजिक के मैंटेनेन्स पर खर्च में हुई बढ़ोत्तरी को जाएज ठहराते हुए एक से दो रुपए की वृद्धि करने की मंजूरी दी। अब लो फ्लोर बस में यात्रा करने पर पहले तीन किलेामीटर के लिए 6 की जगह 7 रुपए देने होंगे। वहीं टाटा मैजिक में 4 रुपए की जगह 5 रुपए अदा करने होंगे। बैठक में टैक्सी के प्रस्तावित किराए पर हुए निर्णय लिया गया कि अब पहले 2 किलोमीटर तक 30 रुपए और उसके बाद प्रति किलोमीटर 15 रुपए देना होगा।
किराया बढ़ोत्तरी किए जाने के साथ कमिश्नर ने हिदायत दी कि अब सभी टैक्सियों में टैक्सी किराया मीटर लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा न होने पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही श्री गर्ग ने लो फ्लोर बसों में किराए की मंथली पास व्यवस्था बहाल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, पास एक मार्च से शुरू हो जाना चाहिए। बैठक में कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम विशेष गढ़पाले, डिप्टी कमिश्नर उर्मिला शुक्ला, एडीशनल कमिश्नर नगर निगम किशोर कान्याल, बीसीएलएल के सीईओ कमल नागर, आरटीओ एमएल सोनी और नगर वाहन सेवा आपरेटर्स मौजूद थे।
-नागर को दिए निर्देश
लो फ्लोर बस में मंथली पास की बात पर श्री गर्ग ने कहा, इसे एक मार्च से यथावत किया जाए। वे बाले बीएसएलएल द्वारा बसों के पास बंद किया जाना गलत है। इससे जनता का तो नुकसान हो ही रहा है कंपनी पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बीएसएलएल के सीईओ कमल नागर को सख्त लहते में निर्देश दिए कि आम जन को प्राथमिकता देते हुए पास व्यवस्था सुचारू की जाए।
-मेट्रो टैक्सी में ये बढ़ोत्तरी
शहर में अब मोटर केब मेट्रो टैक्सी में सफर के लिए 12 रुपए की जगह 15 रुपए प्रति किलोमीटर देने होंगे। टैक्सी में 0 से 2 किलोमीटर तक 30 रुपए और इसके बाद प्रति किलोमीटर 15 रुपए का भार यात्री पर पड़ेगा। वहीं 80 किलोमीटर और आठ घंटे के लिए टैक्सी एक हजार में उपलब्ध होगी।
-दबाव में बढ़ाए दाम
अधिकारियों की माने तो कमश्निर ने प्रस्तावित दरों को मंजूरी दबाव के चलते दी। किराया वृद्धि को लेकर दो सप्ताह पहले भी बैठक हुई थी। इसमें उन्होंने आरटीओ सहित अन्य अधिकारियों को किराया वृद्धि पर स्पष्ट कारण बताने को कहे थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि आम व्यक्ति पर बोझ नहीं डाला जा सकता। बताया जा रहा है कि नगर वाहन सेवा के संचालकों ने किराया वृद्धि को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। वहीं हड़ताल को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही थी। लिहाजा कुछ शर्ते रख कमिश्नर ने इसे मंजूरी दी।
अब ये होगा आपका नया किराया (रुपए में)
किलोमीटर टाटा मैजिक लो फ्लोर बस
0 से 3 - 5 7
4 से 7 - 9 10
8 से 10 - 11 12
11 से 13 - 13 15
14 से 16 - 16 17
17 से 19 - 18 20
20 से 22 - 20 22
23 से 25 - 24 24
26 से 28 - 26 26
29 से 31 - 27 - ------
32 से 34 - 30 - ------
35 से 37 - 32 - ------
38 से 40 - 35 - ------
वर्तमान में है किराया -
किलोमीटर - टाटा मैजिक लो फ्लोर बस
0 से 3 - 4 6
4 से 7 - 8 8
8 से 10 - 10 11
11 से 13 - 12 14
14 से 16 - 15 16
17 से 19 - 17 19
20 से 22 - 19 21
23 से 25 -22 22
26 से 28 -24 24
29 से 31 -25 - ------
32 से 34 -28 - ------
35 से 37 -30 - ------
38 से 40 -33 - ------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें