कमिश्नर प्रवीण गर्ग रविवार को आयोजित मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। शहर में एमपीपीएसी के 105 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन 105 केन्द्रों पर 44,815 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केन्द्रों पर पेपर वितरण सुबह 7.30 बजे होगा, जिसमें 36 अधिकारी लगे हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10.00 से 12.00 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.00 से 4.00 बजे तक होगी। केन्द्रों पर नजर रखने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें