मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

सर्वे नहीं करेंगे तो निलंबित होंगे-कलेक्टर ने दिए टीएल बैठक में निर्देश.भोपाल

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन-2012 के तहत सर्वे में लगने वाले कर्मचारियों ने अगर सर्वे नहीं किया या आनाकानी की तो निश्चित तौर पर गाज गिर सकती है। कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने टाइम लिमिट (टीएल) बैठक में इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे न करने वालों को निलंबित किया जाए। 
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कर्मचारियों निगाह रखें और सर्वे कार्य मंगलवार तक प्रारंभ कर दें। सोमवार को कलेक्टर सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर ने निगम अधिकारी प्रमोद शुक्ला को तत्काल सर्वे काम कराने व उपस्थित न होने वालों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त श्री शुक्ला ने कलेक्टर को बताया कि राज्य शासन के आदेशानुसार भोपाल नगर निगम ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन-2012 के तहत सर्वे कार्य को अति महत्वपूर्ण मानते हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्ति की। वर्तमान में हालात यह है कि विभिन्न शासकीय विभागों के नियुक्त किए गए प्रंगणक-पर्यवेक्षकों ने अब तक कार्य ही प्रारंभ नहीं किया है। इससे सर्वे कार्य अटका हुआ है। कलेक्टर ने सर्वे कार्य में लगे कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वह मंगलवार तक सर्वे कार्य शुरू कर दें अन्यथा उनको निलंबित कर दिया जाएगा। 

-अंत्योदय मेला 17 को 
बैठक में अंत्योदय मेले पर भी चर्चा हुई। इसमें बताया कि अब अंत्योदय मेला 10 फरवरी की जगह १७ फरवरी को आयोजित होगा। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी तैयारियां पूरी करलें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें