मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

बलात्कार की घटना को छेड़-छाड़ में बदल डाला,भोपाल

तहसील बैरसिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम कढ़ैया में हुए बलात्कार की घटना को पुलिस ने छेड़छाड़ के प्रकरण के रूप में दर्ज किया है। यह आरोप खुद पीडि़ता ने मंंगलवार को कलेक्टर के सामने उपस्थित हो पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगाए। 
पीडि़ता ने बताया ३ फरवरी की दरमियानी रात भगवानसिंह साहू ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने जहां इस घटना को केवल छेड़छाड़ की बात औपचारिकता पूरी की। वहीं आरोपी महिला और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीडि़ता के परिजनों ने कलेक्टर भोपाल व डीआईजी को ज्ञापन सौंप पीडि़ता की शीघ्र मेडिकल जांच व आरोपी को हिरासत में लेने की मांग की है। दूसरी ओर दलित समाज कल्याण संस्था व दलित समाज से संबंधित अन्य संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है। इधर कलेक्टर ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी को मामले की जांच के लिए कहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें