रविवार, 3 फ़रवरी 2013

हाउसिंग बोर्ड के घर में बना डाला मंदिर,भोपाल

अवैध रूप से शासकीय-गैर शासकीय जमीनों पर कब्जा जमाने के प्रकरण कई बार सामने आ चुके हैं, लेकिन शनिवार को हाउसिंग बोर्ड की निर्माणाधीन कालोनी के एक मकान में मंदिर निर्माण कर दिया गया। खबर लगते ही तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और धार्मिक स्थल को हटवाया। 
खास बात यह है कि नारियल खेड़ा में स्थित हाउसिंग बोर्ड की इस कालोनी में निर्माण की जानकारी बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारियों को भी थी। बावजूद इसके किसी ने भी इसकी सूचना पूर्व में किसी ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को नहीं दी। हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिर में रखी मूर्ति को अन्य मंदिर में सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है। प्रशासिनक अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त धार्मिक स्थल निर्माण कराने वाले पर एफआईआर कराने संबंधी कार्यवाही की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें