रविवार, 3 फ़रवरी 2013

विदेशी छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी 4 तक रिमांड पर -रेंज आईजी ने पीएचक्यू को भेजी रिपोर्ट,भोपाल

दक्षिण कोरिया की छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी होटल मैनेजर को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट के समक्ष युवती ने आरोपी की शिनात की। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। जिसके बाद कोर्ट ने 4 फरवरी तक आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद घटना की विस्तृत रिपोर्ट शहडोल आईजी ने पुलिस मुयालय को भेज दी है। रिपोर्ट आने के बाद मुयालय की  इंटेलीजेंस शाखा ने घटना से दक्षिण कोरिया की एबैसी को सूचित कर दिया है।
    शहडोल आईजी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस विदेशी छात्रा और उसकी शिकाय पर दर्ज केस की डायरी लेकर शुक्रवार देर रात उमरिया पहुंची थी। केस डायरी मिलते ही पुलिस ने बांधवगढ़ स्थित होटल जंगल इन रिसॉर्ट के मैनेजर दीपक कुमार विश्वकर्मा को गिरतार कर लिया था। साथ ही होटल का कमरा सीज एवं रिकॉर्ड जब्त किया। शनिवार को दिनभर घटना की जांच में जुटी रही। इस संबंध में होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुयालय के निर्देश पर घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर आभा टोप्पो को नियुक्त किया। एएसपी ने शनिवार को जांच रिपोर्ट रेंज ऑफिस को भेज दी। जहां से पुलिस मुयालय के पास भेज दी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने बताया कि जिला पुलिस से मिली रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली स्थित दक्षिण कोरिया की एबैसी को घटना की लिाित सूचना दी जाएगी। हालांकि बताया कि एबैसी को घटना के संबंध में पहले ही सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि केस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। 15 दिन के भीतर चालान पेश करने की कोशिश की जाएगी।
    ज्ञात हो कि बुधवार को दक्षिण कोरिया की 23 वर्षीय युवती ने औरंगाबाद जिले के क्रांति चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 14 जनवरी को वह बांधवगढ़ नेशनल पार्क  घूमने गई। शाम होने पर युवती पार्क के पास बने जंगल इन रिसॉर्ट में ठहर गई। युवती ने रिपोर्ट में होटल के मैनेजर पर बीयर में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। औरंगाबाद पुलिस द्वारा युवती को उमरिया लाने के बाद पुलिस ने आरोपी की शिनात कराई और घटना स्थल पर ले जाया गया। जहां युवती ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें