रविवार, 3 फ़रवरी 2013

मध्यप्रदेश की वजह से चल रही मनरेगा -भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा,भोपाल

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों की अपेक्षा सराहनीय कार्य कराए हैं। जिसके कारण केंद्र सरकार की मनरेगा जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन हो पा रहा है। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
    श्री तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को लेकर कुछ भी बयानवाजी करे, लेकिन सही मायनों में मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के भीतर कराए गए सराहनीय कार्यों के कारण ही चल रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस शासित राज्यों में मनरेगा के क्रियान्वयन की मध्यप्रदेश से तुलना करें तो यहां मनरेगा की स्थिति काफी अच्छी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें