मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

बिल्डर, भू-माफिया दे रहे पत्रकारों को धमकी

-जन न्याय दल करेगा आंदोलन 
भोपाल।
बिल्डर, भू-माफिया पत्रकारों को धमका रहे हैं। पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया जा रहा है। जन न्याय दल ने यह आरोप भाजपा सरकार पर लगाते हुए असफल नीतियों और लचर प्रशासनिक व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग की है। अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
मीडिया को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दल ने लिखा है, रविवार को पत्रकार मनीष भट्ट को डंफर चालक ने ही धमकी दी थी। श्री भट्ट ने अशोका गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। वहीं अखबारों में विज्ञापन जारी कर पत्रकारों धमकाया जा रहा है। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ये घातक संकेत है। जन न्याय दल के प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंघई ने कहा, सरकार अपनी नीति-रीति की समीक्षा करे और सुशान प्रदान करे। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए जाएं कि वह पत्रकारों को उनका काम बेरोकटोक करने दे। साथ ही उन्होंने कहा 14 फरवरी पत्रकार भवन समिति के संबंध बैठक होने की सूचना अखबार के एक विज्ञापन के जरिए मिली है। यह भवन भोपाल के पत्रकारों की संपत्ति है। इस पर किसी विशेष समिति का एकाधिकार नहीं हो सकता। समिति के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने आमसभा की बैठक बुलाने की सूचना जारी की तो इसके विरोध में भवन समिति के ही सचिव दीपक चौहान ने ये आपत्ति जनक जाहिर सूचना प्रकाशित कराई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें