मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

दबंग फालोअप,ऊर्जीकरण योजना: चेते बिजली अधिकारी, शुरू किया काम,भोपाल

 राज्य शासन की किसानों के लिए चलाई जा रही ऊर्जीकरण योजना को पलीता लगाने के बाद सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अचानक सुध ली। अधिकारियों की एक टीम ने ओएंडएम सर्कल में चल रहे पावर ट्रांसफार्मरों की स्थापना और सब स्टेशनों का जाया लिया। दबंग दुनिया ने सोमवार के अंक में 'ऊर्जीकरण योजना: प्रोसेस को बता रहे प्रोगे्रस' शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। 
उच्च पदस्थ अधिकारियों के कानों तक गडग़ड़ी की खबर पहुंची। निर्देश के बाद आनन-फानन में अधिकारी फील्ड पर पहुंचे। अधिकारियों ने अधूरे कार्यों का जायजा लेने के साथ अधिनस्त अधिकारियों द्वारा शासन को भेजी गई प्रोग्रेस रिपोर्ट की जांच की। कुछ गांवों में सोमवार को ही ट्रांसफार्मरों का काम पूरा कर लिया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने संभाग के अंतर्गत आने वाले एरन 33 केवी पावर ट्रांसफार्मर सलामतपुर, बिनैका, औबेदुल्लागंज में लगाए जा रहे ट्रासंफार्मरों को स्थापित करने के काम देखा। वहीं इस काम को जल्द करने के निर्देश ठेकेदारों को दिए। वहीं गांव के किसानों से भी जमीन स्तर पर हालत जानी। उल्लेखनीय है कि मप्र शासन किसानों की भूमि सिंचित करने करने कृषि पंप ऊर्जीकरण योजना चला रही है। इस बारे में कंपनी के सीई तथा एसई एमएस अत्रे से संपर्क साधा, लेकिन किसी प्रकार की कोई बात नहीं हो सकी। 

अब भी हैं कई सवाल 
अधिकारियों ने आनन-फानन में सोमवार को निरीक्षण किया। पर गुणवत्ता को लेकर अब भी सवाल यह उठता है कि अब गढ़ाए जा चुके पोलों की गुणवत्ता कौन देखेगा। वहीं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदारों ने ही ट्रासंफार्मरों पर सवालिया निशान खड़े किए थे। इनकी जांच कौन करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें