राजधानी में १० फरवरी को देश भर के शूटिंग खिलाडिय़ों का जमावड़ा होने जा रहा है। इसमें पुरुष वर्ग के साथ महिला वर्ग की प्रतिभागी भी अपनी निशाने बाजी दिखाएंगी। भदभदा रोड स्थित २५वीं बटालियान में होने वाली यह प्रतियोगिता स्व. अर्जुन सिंह स्मृति में आयोजित की जा रही है। स्पोट्र्स प्रमोटर्स गु्रप एवं भोपाल डिस्ट्रिक रायफल क्लब इसके प्रयोजक हैं। इसे अखिल भारतीय बिग बोर शूटिंग रायफल प्रतियोगिता नाम दिया गया है। प्रतियोगिता के तहत शूटिंग खिलाडिय़ों को 3 वर्गों में बांटा गया है। पहले वर्ग में पुरुष, दूसरे में महिला तथा तीसरे में 55 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुष भाग लेंगे। प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिता में इस वर्ष डेढ़ लाख रुपए के विभिन्न पुरस्कार रखे गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें