रविवार, 3 फ़रवरी 2013

दिलीप के दोहरे प्रदर्शन से जेपी क्लब फ ाइनल में,भोपाल, दबंग रिपोर्टर

३१वीं स्व. करमलाल चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को जय प्रकाश क्लब के दिलीप धोलपुरे ने दोहरा प्रदर्शन किया। दिलीप ने जहां ६८ रन बनाए, वहीं २ विकेट भी झटके। दिलीप के दोहरे प्रदर्शन के चलते जेपी क्लब ने मालवीय क्लब को ६ विकट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बाबेअली मैदान में खेले गए मुकाबले में मालवीय क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान में 158 रन बनाए। मालवीय क्लब के बल्लेबाज नरेन्द्र ने 39, राहुल ने 25, पंकज ने 22 रन बनाए। वहीं जेपी क्लब के गेंदबाज जय कनोजिया ने 2, दिलीप ने 2, अमरदीप ने 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयप्रकाश क्लब के बल्लेबाजों ने महज 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। जेपी क्लब के दिलीप ने 68 और किशन ने 38 रनों का योगदान दिया। मालवीय क्लब के गेंदबाज आशीष, अजय, नरेन्द्र और पंकज ने 1-1 विकेट लिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें