रविवार, 3 फ़रवरी 2013

ज्वाइंट कंट्रोलर बताकर भदौरिया करते हैं वसूली -भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन ने लगाए आरोप -खाद्य एवं औषधि प्रशासन से जुड़ा मामला,भोपाल

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मुख्य कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 पीएस भदौरिया खुद को ज्वांइट कंट्रोलर बता वसूली कर रहे हैं। यह आरोप देशव्यापी भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनचेतना संगठन मप्र के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने प्रशासन के नियंत्रक डीडी अग्रवाल को भेजे शिकायती पत्र में लगाए। 
उन्होंने कहा, श्री भदौरिया बाजार में खुद को खाद्य निरीक्षक या ज्वाइंट कंट्रोलर बताकर लाखों रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि वह केवल खाद्य दुकानों से ही नहीं बल्कि दवा दुकानों पर भी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर व्यापारियों को डराते धमकातें हैं। राजेंद्र सिंह ने शिकायत में दीपावली पर्व पर श्री भदौरिया द्वारा कई दुकानों पर की गई अवैध वसूली की भी बात कही है। खाद्य शाखा में पदस्थ रहते हुए गड़बड़ी सामने आने पर उन्हें हटा दिया गया, लेकिन हठने के बाद भी उन्होंने चार्ज नहीं दिया। स्टोर शाखा में अनियमितता सामने आने के बाद तत्कालीन नियंत्रक अश्विनी कुमार राय ने उन्हें निलंबित कर दिया था। खास बात तो यह है कि श्री भदौरिया पर लोकायुक्त जांच भी हो चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें