रविवार, 3 फ़रवरी 2013

कांग्रेसी नेता ने दो वक्फ बोर्ड मेंबर को पीटा,भोपाल

राजधानी में कांग्रेस के नेता ने वक्फ बोर्ड के दो स्टेट मेंबर की पिटाई कर दी। इस मामले कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पर भीतरी तौर पर मुस्लिम सियासत गर्मा रही है। बीते दिनों वक्फ प्रापर्टी मैनेजिंग कमेटी बनवाने के लिए वक्फ बोर्ड के दो मेंबर भोपाल आए थे। इस दौरान वक्फ बोर्ड से जुड़े कई नेताओं से इन मेंबरों ने मुलाकात की। इसी दौरान एक बड़े कांग्रेसी नेता के घर दोनों मेंबर पहुंचे, लेकिन नेता उस वक्त कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग में व्यस्त थे। लिहाजा दोनों वक्फ मेंबरों को बाहर ही इंतजार करने को कहा गया। इसके चलते करीब आधा घंटा तक दोनों मेंबर बाहर बैठे रहे। तीसरी बार इल्तिजा करने पर उन्हें अंदर बुलाया गया। पहले से ही अंदर पुराने भोपाल के एक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बैठे थे। यह देख दोनों मेंबरों ने शिकायती लहजे में कहा कि, उनको तो बाहर बिठा रखा गया है और अंदर दलाली करने वाले आराम फर्मा रहे हैं। इस पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और मेंबरों के बीच बहस हो गई और बात बढ़ती गई। नतीजे में ब्लॉक अध्यक्ष ने एक मेंबर का कालर पकड़ लिया और गाली देते हुए पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पर दूसरे मेंबर को भी पिटना पड़ा। किसी तरह बड़े नेता ने दोनों पक्षों को डांटते-फटकारते शांत कराया। अब इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और मारपीट से साफ इंकार करते हुए विरोधियों की साजिश बताई जा रही है।
मस्जिद की जमीन के प्लॉट काटे वक्फ बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि, करीब सालभर पहले पुराने भोपाल की एक मस्जिद की जमीन के प्लॉट कटवाकर रिश्तेदारों के नाम पर खरीदवाने के मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चर्चित रहे हैं। तब मुसलमानों के कडे विरोध के चलते मस्जिद की जमीन रहवासी नहीं हो पाई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें