रविवार, 3 फ़रवरी 2013

भास्कर सेमीफाइनल में,भोपाल, दबंग रिपोर्टर

फूलचंद्र रजक 54 रन व एक विकेट के सहयोग से भास्कर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश पा गई है। उसने दैनिक जागरण को ६ विकेट से रौंधा। दिन के दूसरे मुकाबले में आनंद के दोहरे प्रदर्शन से हिंदुस्तान टाइम्स की टीम ने राज एक्सप्रेस की टीम को 98 रन से मात दी। 
ओल्ड कैंपियन मैदान पर चल रहे इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को एलीट ग्रुप के अंतिम लीग मैच में दैनिक जागरण की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ८ विकेट खोकर 130 रन बनाए। जागरण के बल्लेबाज दीपक वाजपेयी ने 39, कप्तान मृÞगेंद्र सिंह ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में भास्कर के कप्तान आरके यदुवंशी और विजय प्रभात शुक्ला ने २-२ विकेट झटके। जवाबी पारी मेंं भास्कर की टीम ने 17.1 ओवर में ४ विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल किया। भास्कर से फूलचंद रजक ने 10 चौकों की मदद से 54 और मनीष दीक्षित ने 27 रन की पारी खेली। जागरण के गेंदबाज दीपक ने २ और शशि और दुर्गेश ने १-१ विकेट लिए। वहीं दूसरे मैच मे हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। 

बल्लेबाज आनंद ने 31 और आशीष ने 30 रन बनाए। राज के बॉलर चंदन गुप्ता ने ३ और सोहेब ने २ विकेट लिए। जवाबी पारी में राज एक्सप्रेस के बल्लेबाज 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। राज के बल्लेबाज चंदन ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। एचटी की ओर से आनंद ने तीन विकेट लिए। अंत में फूलचंद्र और आनंद को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ दा मैच चुना गया। 

आज के मुकाबले 
भास्कर एवं एनएसटी- सुबह 8.30 बजे
नवदुनिया और स्वदेश- दोपहर 12.30 बजे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें