मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

खुद हटालें अतिक्रमण, नहीं होगी कार्रवाई

-एमपी नगर एसडीएम ने बैठक में लिया निर्णय
भोपाल। 
एमपी नगर क्षेत्र में जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और ऐसे होटल संचालक जो खुले में समाग्री फेंक रहे हैं वे खुद अतिक्रमण हटाते हुए आदत सुधार लें। जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला जल्द ही यहां कार्रवाई करने जा रहा है। सोमवार को एमपी नगर एसडीएम रितु चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। 
बैठक में यह बात सामने आई कि चेतावनी के बाद भी होटल संचालक गंदगी खुले में फेंक रहे हैं। वहीं पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया जा चुका है, लेकिन हर बार लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। कुछ तो पक्के निर्माण हो चुके हैं। वहीं कुछ दुकानदारों ने दुकान की फेसिंग को भी कॉम्पलेक्स के ले-आउट के आधार पर नहीं किए। बैठक एमपी नगर स्थित जोनल कार्यालय में हुई थी, इसमें निर्णय लिया गया कि ले-आउट का उल्लंघन मिलने पर एंट्रेंस बनाने वाले दुकान संचालकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। बैठक में ननि के  जोन -10 के अध्यक्ष सुरजीत सिंह
चौहान और निगम अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम रितु चौहान ने दिसंबर 2012 में एमपी नगर के जोन-1 व 2 का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कई होटलों के  सामने अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग देखी थी और व्यावसायियों को निर्देशित किया था कि वह अवैध अतिक्रमण को हटाएं। यहीं नहीं उन्होंने व्यावसायियों के साथ आयोजित की गई एक बैठक में साफ कहा था कि वे खुद व्यवस्था सुधारें नहीं तो प्रशासन अपने हिसाब से सुधारेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें