मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

बस-दुकान पैसा ले रहे हो तो बस स्टेंड की हालत सुधारों



-कमिश्नर ने नादरा बस स्टेंड का किया निरीक्षण, जताई निगम कर्मचारियों पर नाराजगी 
भोपाल। 
कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने सोमवार को नादरा बस स्टेंड का निरीक्षण करते हुए नगर निगम कर्मचारियों पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने कहा, निगम यहां बस व दुकानों से रसीद काट वसूली करता है। उस मद को स्टेंड पर जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएं। रैन बसेरा की हालत सुधारें, बिजली की फीटिंग पूरी तरह खराब हो गई है, इसे दुरस्त करें। 
अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, पहले मूल भूत व्यवस्थाओं को सुधारें। इसमें स्वच्छता तथा सफाई की तरफ विशेष ध्यान दें। इसके बाद शहर के अन्य स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। श्री गर्ग ने मोती मस्जिद और इब्राहिमपुरा में बनाई जा रही मल्टी लेवल पार्किंग का भी दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा कि मल्टी लेवल पार्किंग की सिटी में अत्यधिक आवश्यकता है। इन पार्किंगों के कार्य में गति लाई जाए। उन्होंने इब्रााहिमपुरा में बनाई जा रही मल्टी लेवल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान कहा कि इसमें एक  लोर और बढ़ाए जाने की संभावना तलाशी जाये और यदि संभव हो तो एक  लोर और बढ़ा दिया जाये।  भ्रमण के दौरान कलेक्टर निकंज कुमार श्रीवास्तव, कमिश्नर नगर निगम विशेष गढ़पाले और डिप्टी कमिश्नर उर्मिला शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें