कर्मश्री डेनाइट क्रिकेट कप में शनिवार को दो मैच खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में क्राशर्स क्लब ने ज्ञानेंद्र इलेवन को ५ विकेट और दूसरे मुकाबले में शान वीटा इलेवन ने लक्ष्य इनेवन को १२ रन से मात दी। भेल एनसीसी मैदान में खेले गए इन मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया।
पहले मुकाबले में ज्ञानेंद्र इनेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। उसने १२ ओवर में सभी विकेट खोकर ७४ रन का लक्ष्य रखा। बल्लेबाज हिमांशू ने सर्वाधिक ३१ रन बनाए। क्राशर्स क्लब के गेंदबाज सानू ने ४ विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्राशर्स क्लब ने ५ विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया। बल्लेबाज बिट्टू ने सर्वाधिक २४ रन बनाए। दिन के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी शॉन वीटा की टीम ने निर्धारित १० ओवर में ७ विकट खोकर १०३ रन बनाए। रबीश ने सर्वाधिक ३१ रन बनाए। गेंदबाजी में मनीष और सतेंद्र ने ३-३ विकट झटके। जवाब में लक्ष्य इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में ५ विकटों पर ९१ रन ही बना सकी। टीम की तरफ से बल्लेबाज सतेंद्र ने १८ रन बनाए।
पहले मुकाबले में ज्ञानेंद्र इनेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। उसने १२ ओवर में सभी विकेट खोकर ७४ रन का लक्ष्य रखा। बल्लेबाज हिमांशू ने सर्वाधिक ३१ रन बनाए। क्राशर्स क्लब के गेंदबाज सानू ने ४ विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्राशर्स क्लब ने ५ विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया। बल्लेबाज बिट्टू ने सर्वाधिक २४ रन बनाए। दिन के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी शॉन वीटा की टीम ने निर्धारित १० ओवर में ७ विकट खोकर १०३ रन बनाए। रबीश ने सर्वाधिक ३१ रन बनाए। गेंदबाजी में मनीष और सतेंद्र ने ३-३ विकट झटके। जवाब में लक्ष्य इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में ५ विकटों पर ९१ रन ही बना सकी। टीम की तरफ से बल्लेबाज सतेंद्र ने १८ रन बनाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें