-आचार संहिता से पहले निकाला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश
भोपाल।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन में अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश की दूसरी किस्त जारी हो गई है। दूसरी सूची में 14 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों (एफएसओ) का स्थानांतरण किया गया है।
बताया जा रहा है यह आदेश नियंत्रक डीडी अग्रवाल ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले जारी कर दी थी। आदेश में बताया गया है, स्थानांतरण केवल उन्हीं एफएसओ के किए गए हैं, जिन्होंने पारिवारिक परिस्थितियों व उक्त पत्नी व पति के पदस्थ वाले जिले में ट्रांसफर की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि ताजा किए आदेश में जिन 14 एसएफओ को स्थानांतरित किया गया है। वह बीते 3 से 4 साल से एक ही जमे हुए थे। 14 अक्टूबर तक अपना नवीन जिला संभालना होगा।
-इनका हुआ तबादला
अधिकारी -वर्तमान -नवीन जिला
भावना ठाकुर -हरदा -सीहोर
आनंद प्रकाश शर्मा -अशोकनगर -भिंड
विनोद धुर्वे -बैतूल -जबलपुर
सीमा पटेल -छतरपुर -सतना
रश्मि शुक्ला तिवारी -दमोह -रीवा
अमित तिवारी -शहडोल -रीवा
शशि भारती -दमोह -बैतूल
शकुंतला मिश्रा -हरदा -रीवा
बेलसिंह गोरी -मंदसौर -बड़वानी
पूजा पुरैया -मंडला -भोपाल
माधवी बुधौलिया रावत -पन्ना -दमोह
मयंका सक्सेना -शाजापुर -सीहोर
माधुरी मिश्रा -शहडोल -जबलपुर
लखन लाल कोरी -दतिया -ग्वालियर
भोपाल।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन में अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश की दूसरी किस्त जारी हो गई है। दूसरी सूची में 14 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों (एफएसओ) का स्थानांतरण किया गया है।
बताया जा रहा है यह आदेश नियंत्रक डीडी अग्रवाल ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले जारी कर दी थी। आदेश में बताया गया है, स्थानांतरण केवल उन्हीं एफएसओ के किए गए हैं, जिन्होंने पारिवारिक परिस्थितियों व उक्त पत्नी व पति के पदस्थ वाले जिले में ट्रांसफर की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि ताजा किए आदेश में जिन 14 एसएफओ को स्थानांतरित किया गया है। वह बीते 3 से 4 साल से एक ही जमे हुए थे। 14 अक्टूबर तक अपना नवीन जिला संभालना होगा।
-इनका हुआ तबादला
अधिकारी -वर्तमान -नवीन जिला
भावना ठाकुर -हरदा -सीहोर
आनंद प्रकाश शर्मा -अशोकनगर -भिंड
विनोद धुर्वे -बैतूल -जबलपुर
सीमा पटेल -छतरपुर -सतना
रश्मि शुक्ला तिवारी -दमोह -रीवा
अमित तिवारी -शहडोल -रीवा
शशि भारती -दमोह -बैतूल
शकुंतला मिश्रा -हरदा -रीवा
बेलसिंह गोरी -मंदसौर -बड़वानी
पूजा पुरैया -मंडला -भोपाल
माधवी बुधौलिया रावत -पन्ना -दमोह
मयंका सक्सेना -शाजापुर -सीहोर
माधुरी मिश्रा -शहडोल -जबलपुर
लखन लाल कोरी -दतिया -ग्वालियर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें