-जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ (एसडीएम) को बैठक में बताया
भोपाल।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर निशांत वरवड़े ने आरओ (एसडीएम) से जिले में रविवार को हुई निर्वाचन संबंधित बैठक में कहा- आपको कभी भी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। निर्वाचन कार्य को टीम भावना के साथ करें और इस जिम्मेदारी के लिए मानष्कि तौर पर तैयार रहें।
ऐसा आयोग की मंशानुसार होगा। उन्होंने कहा, वर्तमान जिम्मेदारी को भी भांती भातीं समझें और उसको नियम पूर्वक करें। बैठक में एडीएम बीएस जामोद, जिला पंचायत मु य कायर्पालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह और भोपाल में पदस्थ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। श्री वरवड़े ने आरओ से कहा, निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के साथ जिसको कार्य करने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। वह अद्यतन तथ्यों के साथ स्वयं को तैयार रखें। उन्होंने निचले क्रम के अधिकारियों से कहा, वह जिले के विधानसभा क्षेत्रों के आरओ (एसडीएम) के सतत संपर्क में रहें।
-कहां किसी की ड्यूटी
विधानसभा क्षेत्र - आरओ(एसडीएम)/वृत्त - मोबाइल/टेलीफोन नंबर
149-बैरसिया - नेहा मा या (बैरसिया) - 9753755029
150-भोपाल उत्तर - अविनाश तिवारी (बैरागढ़) - 9425005978
151-नरेला - डीसी सिंघी (गोविन्दपुरा) - 9425375856
152-दक्षिण पश्चिम - चन्द्रमोहन मिश्रा(टीटी नगर) - 9425184480
153-भोपाल मध्य - जीएस धुर्वे(शहर वृत) - 9893776550, 0755-2732396
154-गोविन्दपुरा - रितु चैहान(एम.पी.नगर) - 7771078040, 0755-252422),
155-हुजूर - सुनील दुबे (हुजूर) - 9425037379, 0755-2737851
भोपाल।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर निशांत वरवड़े ने आरओ (एसडीएम) से जिले में रविवार को हुई निर्वाचन संबंधित बैठक में कहा- आपको कभी भी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। निर्वाचन कार्य को टीम भावना के साथ करें और इस जिम्मेदारी के लिए मानष्कि तौर पर तैयार रहें।
ऐसा आयोग की मंशानुसार होगा। उन्होंने कहा, वर्तमान जिम्मेदारी को भी भांती भातीं समझें और उसको नियम पूर्वक करें। बैठक में एडीएम बीएस जामोद, जिला पंचायत मु य कायर्पालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह और भोपाल में पदस्थ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। श्री वरवड़े ने आरओ से कहा, निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के साथ जिसको कार्य करने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। वह अद्यतन तथ्यों के साथ स्वयं को तैयार रखें। उन्होंने निचले क्रम के अधिकारियों से कहा, वह जिले के विधानसभा क्षेत्रों के आरओ (एसडीएम) के सतत संपर्क में रहें।
-कहां किसी की ड्यूटी
विधानसभा क्षेत्र - आरओ(एसडीएम)/वृत्त - मोबाइल/टेलीफोन नंबर
149-बैरसिया - नेहा मा या (बैरसिया) - 9753755029
150-भोपाल उत्तर - अविनाश तिवारी (बैरागढ़) - 9425005978
151-नरेला - डीसी सिंघी (गोविन्दपुरा) - 9425375856
152-दक्षिण पश्चिम - चन्द्रमोहन मिश्रा(टीटी नगर) - 9425184480
153-भोपाल मध्य - जीएस धुर्वे(शहर वृत) - 9893776550, 0755-2732396
154-गोविन्दपुरा - रितु चैहान(एम.पी.नगर) - 7771078040, 0755-252422),
155-हुजूर - सुनील दुबे (हुजूर) - 9425037379, 0755-2737851
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें