रविवार, 8 सितंबर 2013

अल्पसं यक मोर्चा के जिला प्रभारी घोषित, भोपाल

भाजपा अल्पसं यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्लाह शेख ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन की सहमति से मोर्चा के जिला प्रभारी घोषित कर दिये है। जिला प्रभारी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में अपने जिलों में मंडल और जिला स मेलन आयोजित कर पार्टी के लिये समर्थन जुटाएंगे।
    उस्मान पटैल, उज्जेन नगर, खंडवा, इंदौर ग्रामीण के प्रभारी मनोनित किये गये है। मुजीव पटैल भोपाल नगर, बैतूल, हरदा, विदिशा, शकील खान धार, झावुआ, अलीराजपुर, नईम बावा शहडोल, सिंगरौली, सीधी और उमरिया, डॉ. गुलरेज शेख देवास, धार, उज्जैन ग्रामीण और इंदौर नगर के प्रभारी होंगें। वाहिद कुरैशी खरगौन, बडवानी और बुरहानपुर, मु तार अहमद जबलपुर नगर, सागर, छतरपुर, दमोह, सतना, दतिया के प्रभारी होगें। रफत वारसी ग्वालियर नगर, अशोक नगर, शिवपुरी, भिण्ड और ग्वालियर, तौफिक अहमद भोपाल, सिहोर, राजगढ के प्रभारी होगें। जिया बेग रीवा, टीकमगढ, अनुपपुर, कटनी, शमीम अफजल होशंगाबाद, भोपाल ग्रामीण, रिजवान अंसारी डिण्डौरी, मंण्डला और बालाघाट के प्रभारी होगें। सलीम देवास रतलाम, गुना, शाहीन सिद्धिकी सिवनी, नरसिंहपुर, दतिया, राशिद खान छिन्दवाडा, जबलपुर ग्रामीण, नासिर युसुफ मुरैना, श्योपुर, पन्ना, सलीम मेव शाजापुर नीमच और मंदसौर का प्रभार संभालेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें