गुरुवार, 5 सितंबर 2013

बीआरटीएस की खामियों को देख नाराज हुए कमिश्नर

 कमियों को चार दिन में पूरा करने के निर्देश 
भोपाल। नगर निगम कमिश्नर ने बीआरटीएस की खामियों को लेकर अफसरों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने छोटी मोटी कमियों को चार दिन में दूर करने के निर्देश भी दिए हैं। नगर निगम कमिश्नर विशेष गढ़पाले ने सुबह 10.30 मिसरोद से बीआरटीएस का दौरा शुरू किया।  
'माय बस' के डेडिकेटेड कॉरीडोर सहित स पूर्ण कॉरीडोर में सफ लतापूर्वक ड्रायरन तथा डेडिकेटेड कॉरीडोर में टीआर, एसआर रूट की बसों के सफ लतापूर्वक संचालन के बाद निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने गुरुवार सुबह मिसरोद से बैरागढ़ तक डेडिकेटेड कॉरीडोर के कार्यों का जायजा लिया और बारिश के कारण कॉरीडोर में जमा मिट्टी को साफ करवाने, ग्रील में पेंट कराने, कर्व में लाल रेडियम लगाने तथा पूरे कॉरीडोर में प्रात: सात बजे से गैंग लगाकर साफ-सफ ाई कराने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने पुराने बस स्टापों को हटवाने तथा बारिश के कारण हुई छोटी-मोटी क्षति को तुरंत ठीक कराने के स त निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने '' मायबस '' के कॉरीडोर के छोटे-छोटे कार्यों को चार दिवस में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये। 
निगम आयुक्त ने कहा कि बीआरटीएस कॉरीडोर में कोई खामियां नहीं हैं और बारिश के कारण ग्रिल के खराब हुए पेंट को पुन: कराने, डेडिकेटेड कॉरीडोर में जमा मिट्टी कचरा हटाने और इसे शीघ्रता से बेहतर बनाने के निर्देश दिये हैं। कमलापार्क से बैरागढ़ तक कॉरीडोर में साफ-सफ ाई के साथ ही ग्रिल में पेन्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपमु य कायर्पालन अधिकारी देवेन्द्र तिवारी स्वास्थ्य अधिकारी एसपी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें