अग्रवाल समाज का युवक-युवति १९ जनवरी को गांधी मार्केट पिपलानी में होने जा रहा है। अग्रसेन समाज भेल द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में करीब एक हजार युवक-युवती अपना परिचय देंगे। सम्मेलन के लिए इनके बायोडाटा समिति को मिल चुके हैं। इनमें एक दर्जन के आसपास बायोडाटा एनआरआई के हैं।
अग्रसेन समाज भेल क्षेत्र के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि समाज द्वारा 1997 से लगातार परिचय समेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 11 वें परिचय समेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय समेलन में गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता समेज समाज के अन्य प्रतिनिधि मुय अतिथि के रूप में भाग लेंगे। परिचय समेलन के प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि युवतियों की अपेक्षा युवकों के बायोडाटा ज्यादा मिले हैं। लेकिन जिन युवतियों के बायोडाटा समिति को मिले हैं वे युवकों की अपेक्षा ज्यादा शैक्षणिक योग्यता रखती हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वालों के लिए समिति की ओर से ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था रखी है। समाज के लोग अपने बेटी-बेटे की कुंडली का तत्काल मिलान कुंडली विशेषज्ञों से करा सकते हैं, ऐसी व्यवस्था भी की गई है।
अग्रसेन समाज भेल क्षेत्र के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि समाज द्वारा 1997 से लगातार परिचय समेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 11 वें परिचय समेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय समेलन में गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता समेज समाज के अन्य प्रतिनिधि मुय अतिथि के रूप में भाग लेंगे। परिचय समेलन के प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि युवतियों की अपेक्षा युवकों के बायोडाटा ज्यादा मिले हैं। लेकिन जिन युवतियों के बायोडाटा समिति को मिले हैं वे युवकों की अपेक्षा ज्यादा शैक्षणिक योग्यता रखती हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वालों के लिए समिति की ओर से ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था रखी है। समाज के लोग अपने बेटी-बेटे की कुंडली का तत्काल मिलान कुंडली विशेषज्ञों से करा सकते हैं, ऐसी व्यवस्था भी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें