डॉ. महेंद्र सिंह चौहान फैंस क्लब द्वारा आयोजित नरेला क्रिकेट कप में शनिवार को तीन मुकाबलें खेले गए। तीनों खिताबी मुकाबलों में ऐशबाग, पठान और तारिक क्लब ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
पहले मुकाबले में ऐशबाग क्लब ने नारायणश्री क्लब को ६० रनों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबलें में पठान क्लब ने सम्राट क्लब को २७ रनों से मात दे दी। दिन के तीसरे मैच में तारिक क्लब ने एसबीआई क्लब को २ विकेट से हरा दिया। अर्जुन सिंह दशहरा मैदान में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में नारायण क्लब ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। ऐशबाग क्लब ने निर्धारित १० ओवर में ८ विकेट खोकर १११ रन का लक्ष्य रखा। ऐशबाग के बादशाह ने २४ और अरिक ने २३ रन बनाए। गेंदबाजी में नारायणश्री के आशीष और अनिल ने २-२ विकेट झटके। जवाब में नारायणश्री के बल्लेबाज ९.१ ओवर में ५१ रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। दूसरे मैच में पठान क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर निर्धारित १० ओवर में ६ विकेट खोकर १०६ का स्कोर बनाया। इसमें बल्लेबाज जावेद ने २८ और असद ने २० रन बनाए। जवाब में सम्राट क्लब की टीम निर्धारित ओवर में ४ विकेट खोकर ७९ रन ही बना सकी। तीसरे मैच में एसबीआई क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर ने ९.५ ओवर में ६३ का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी तारिक ए वन की टीम ने ९.३ ओवर में ८ विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया।
पहले मुकाबले में ऐशबाग क्लब ने नारायणश्री क्लब को ६० रनों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबलें में पठान क्लब ने सम्राट क्लब को २७ रनों से मात दे दी। दिन के तीसरे मैच में तारिक क्लब ने एसबीआई क्लब को २ विकेट से हरा दिया। अर्जुन सिंह दशहरा मैदान में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में नारायण क्लब ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। ऐशबाग क्लब ने निर्धारित १० ओवर में ८ विकेट खोकर १११ रन का लक्ष्य रखा। ऐशबाग के बादशाह ने २४ और अरिक ने २३ रन बनाए। गेंदबाजी में नारायणश्री के आशीष और अनिल ने २-२ विकेट झटके। जवाब में नारायणश्री के बल्लेबाज ९.१ ओवर में ५१ रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। दूसरे मैच में पठान क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर निर्धारित १० ओवर में ६ विकेट खोकर १०६ का स्कोर बनाया। इसमें बल्लेबाज जावेद ने २८ और असद ने २० रन बनाए। जवाब में सम्राट क्लब की टीम निर्धारित ओवर में ४ विकेट खोकर ७९ रन ही बना सकी। तीसरे मैच में एसबीआई क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर ने ९.५ ओवर में ६३ का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी तारिक ए वन की टीम ने ९.३ ओवर में ८ विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें